जिला परिषद कर्मियों की मांगे शीघ्र पूरी करें सरकार
चौथे दिन भी जारी रही जिला परिषद कर्मियों की हड़ताल

मांगी पूरी नहीं हुई तो जारी रहेगी हड़ताल…तुलसी कौशल
सुंदर नगर 3 अक्टूबर ,आदर्श यादव
जिला परिषद केडर अधिकारी एवं कर्मचारी महासंघ की कलम छोड़ो हड़ताल मंगलवार को चौथे दिन भी जारी रही। सुंदर नगर उपमंडल के तहत खंड विकास अधिकारी कार्यालय धनोटू के बाहर चौथे दिन भी महासंघ के सदस्य कलम छोड़ो हड़ताल पर डटे रहे। हड़ताल पर उतरे इन कर्मचारियों को पंचायत प्रतिनिधियों का समर्थन भी लगातार मिल रहा है। हड़ताल के चौथे दिन ग्राम पंचायत सलवाहन के प्रधान पंकज चौधरी व उप प्रधान नीरज गुप्ता, वृखमणि पंचायत के पूर्व प्रधान देवकी नंदन शर्मा ढाबण पंचायत के पूर्व प्रधान मदन नायक तथा ग्राम पंचायत अणु के उप प्रधान हंसराज सहित कई जनप्रतिनिधियों का समर्थन मिला। इन पंचायत प्रतिनिधियों ने धनोटू में हड़ताल पर बैठे कर्मचारियों के संघर्ष में शामिल होकर प्रदेश सरकार से महासंघ की मांगों को शीघ्र पूरा करने की मांग की। इन पंचायत प्रतिनिधियों ने कहा कि सरकार को पिछले दो दशकों से अपनी सेवाएं दे रहे इन कर्मचारियों की मांगों को शीघ्र पूरा करने के लिए कदम उठाने चाहिए ताकि हड़ताल पर उतरे इन कर्मचारियों को इंसाफ मिल सके। साथ ही पंचायत का जो काम सफर हो रहा है वह भी पटरी पर आ सके। इस अवसर पर महासंघ की धनोटू इकाई के अध्यक्ष तुलसी कौशल ने कहा कि जब तक सरकार महासंघ की मांगों को नहीं मानती है यह संघर्ष यूं ही जारी रहेगा। इस अवसर पर महासंघ की धनोटू इकाई के उपाध्यक्ष कश्मीर सिंह, मुख्य सलाहकार होशियार सिंह व सलाहकार शैलेंद्र ठाकुर, महासचिव ममता देवी तथा प्रेस सचिव चंद्र मोहन सहित तमाम पदाधिकारी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *