3 अक्टूबर 2023

जनक राज शर्मा,भराड़ी

ग्राम पंचायत भराड़ी में तथा ग्राम पंचायत कुठेड़ा में अमर ज्योति कला मंच घुमारवीं ने नुक्कड़ नाटक कार्यक्रम का आयोजन किया । यह कार्यक्रम जिला लोक संपर्क अधिकारी के सौजन्य से आयोजित किया गया जिसकी अध्यक्षता ग्राम पंचायत कुठेड़ा के प्रधान ज्योति प्रकाश धीमान व उपप्रधान ग्राम पंचायत भराड़ी संजीव चौधरी ने की । जानकारी देते हुए अमर ज्योति कला मंच के प्रमुख अमरावती महिला ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही आपदा प्रबंधन पर विस्तार पूर्वक जानकारी देकर जागरूक किया गया और बताया कि किस तरह से आपदा से बचा जा सके । अपने पर्यावरण की कैसे रक्षा की जाए । इस तरह से विस्तृत जानकारी दी गई । इस मौके पर लगभग 80 लोगों ने भाग लिया । इसके अलावा उप प्रधान होशियार सिंह , पूर्व प्रधान करतार सिंह चौधरी , प्रेमलाल शर्मा ,राकेश सोनी , अशोक कुमार , निशा ,मोनिका , निशु देवी , गीता देवी , आशा देवी , सुनीता देवी , बिशन दास , हेमराज , जीत राम , सुनील राणा , पंकज शर्मा , रतन लाल , जगोता, शशि कुमार , मदनलाल , पवन कुमार , जीवन कुमार , सुरजीत सिंह , कमलेश कुमार सहित अन्य लोग मौजूद रहे ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *