गांधी जयंती पर मीनाक्षी ने दिया सबसे अच्छा भाषण
लोकेशन चमन शर्मा आनी
आनी अक्टूबर सोमवार को राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मे गांधी जयंती पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के आयोजक शिक्षक श्यामानंद ने बताया की देशप्रेम के इस कार्यक्रम में गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री की पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की गई। दोनो महा पुरषो की जीवनी पर भाषण,कविता,प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम के मुख्यतिथि सर्वें भवन्तु सुखीना संस्था के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा शामिल हुए। शिक्षक कुंदन शर्मा ने स्कूली छात्राओं को शिक्षा व देश व समाज के प्रति संदेश दिया। भाषण में गर्ल्ज स्कूल की जमा दो कक्षा की छात्रा मीनाक्षी ने बेहतरीन प्रस्तुति दी। प्रिया का भाषण भी सरहानीय रहा। शिक्षक श्यामानद ने देश भगती के गीत प्रस्तुति से सबका मन मोहा। कार्यक्रम के मुख्यतिथि घनश्याम शर्मा ने सम्बोधन में कहा की आज के युग में सभी बर्ग जातिया एक समान है बेटा हो या बेटी हो सभी को पुरा अधिकार है। गांव की बेटियां देश में हर क्षेत्र में कार्य कर रही है। उन्होंने सभी को स्वछता का संदेश दिया। गर्ल्ज स्कूल एस एम सी के अध्यक्ष चमन शर्मा ने गांधी जयंती पर सुंदर कविता सुनाई। इस कार्यक्रम में सर्वें भवन्तु सुखीना के अध्यक्ष घनश्याम शर्मा,शिक्षक श्यामानंद,कुंदन शर्मा,चमन शर्मा,शिवराज शर्मा,संजीव,राजकुमार,आदि एस एम सी के सदस्य उपस्थित थे।
