अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने किया स्विमिंग चैंपियनशिप का शुभारंभ।
विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर
स्विमिंग एसोसिएशन का जिला मंडी द्वारा स्विमिंग पूल मंडी में दो दिवसीय जिला स्तरीय स्विमिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया गया। चैंपियनशिप के शुभारंभ अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद शर्मा ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की ,जबकि विशेष रूप से हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के राज्य महासचिव इशान अख्तर मौजूद रहे।
हिमाचली परंपरा अनुसार स्विमिंग एसोसिएशन का जिला मंडी के प्रधान जिला प्रधान महेंद्र ठाकुर एवं जिला महासचिव चेतन शर्मा द्वारा मुख्य अतिथि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद शर्मा एवं विशेष अतिथि इशान अख्तर को हिमाचल टोपी एवं स्मृति चीन देकर सम्मानित किया गया।
खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि पुलिस अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सागर चंद्र शर्मा ने कहा कि खिलाड़ियों को पढ़ाई के साथ-साथ खेलकूद में भी भाग लेना चाहिए।
खेलों से खिलाड़ियों का शारीरिक विकास के साथ-साथ बौद्धिक विकास भी होता है।
और मुख्य तिथि ने झंडा फहराकर चतुर्थ जिला स्तरीय ओपन चैंपियनशिप का शुभारंभ किया।
इस मौके पर जूनियर सीनियर महिला एवं पुरुष वर्ग खिलाड़ियों ने फ्री स्टाइल, बैक स्ट्रोक बटरफ्लाई स्ट्रोक एवं ब्रेस्ट स्ट्रोक इत्यादि में भाग लिया।
चैंपियनशिप के शुभारंभ पर सफल आयोजन हेतु भाजपा के जिला महामंत्री संजय ठाकुर ने 51000, भीमाकली ट्रेडस से विनय कुमार ने 10000, ललित हार्डवेयर से वैभव वैद्य ने 5000, राजन ठाकुर इवेंट सर्विसेज राजेंद्र कुमार ने 5000, डीकेएस कंस्ट्रक्शन से नीतिश शर्मा ने 21000, हेमराज ने 5000, विकास नेगी ने 2500, जगदीश ठाकुर ने 500 एवं विपिन यादव ने 511 रुपए स्विमिंग एसोसिएशन ऑफ जिला मंडी को अनुदान दान दिए।
