सनारली पंचायत में मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस

1 अक्टूबर 2023

सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के सौजन्य से तहसील कल्याण अधिकारी करसोग द्वारा ग्राम पंचायत सनारली के पंचायत घर में अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस मनाया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ नागरिक पदम श्री अवार्ड से सम्मानित श्री नेकराम शर्मा जी उपस्थित रहे। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सनारली में सभी वरिष्ठ नागरिकों का तिलक व फूलों के द्वारा स्वागत किया गया । इस मौके पर ग्राम पंचायत प्रधान सनारली देवेन्द्र जी ने आए हुए सभी वरिष्ठ नागरिकों का वह अन्य सभी उपस्थित लोगों का स्वागत व अभिनंदन किया और अंतरराष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस की सभी को बधाई दी। मुख्यातिथि नेक राम शर्मा जी ने सभी वरिष्ठ नागरिकों को इस दिवस पर शुभकामनाएं दी और वरिष्ठ नागरिकों के इस समाज में उनके योगदान को याद भी किया । उन्होंने कहा कि हमें समाज में वरिष्ठ नागरिकों को उचित मान सम्मान देना चाहिए और उनके योगदान को हमेशा याद रखना चाहिए साथ ही उन्होंने सभी से मोटे अनाजों को उगाने हेतु वह इसकी खेती पर ध्यान देने पर भी बल दिया उन्होंने यह भी बताया कि मोटे अनाजों से कई प्रकार की बीमारियां जैसे शुगर कैंसर बी पी आदि को ठीक करने में सहायता प्राप्त होती है ।अंतर्राष्ट्रीय वरिष्ठ नागरिक दिवस के मौके पर तहसील कल्याण अधिकारी करसोग भोपाल शर्मा ने सभी वरिष्ठ नागरिकों का स्वागत किया और सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग द्वारा वरिष्ठ नागरिकों के लिए सरकार द्वारा चलाई जारी विभिन्न सरकारी स्कीमों की विस्तृत जानकारी दी और साथ में सभी से अनुरोध किया कि वरिष्ठ नागरिक हमारे समाज की जड़े हैं हमें इन जड़ों को संभालना है और क्योंकि क्योंकि वरिष्ठ नागरिक हमारे इस समाज का एक अभिन्न अंग है और सभी से निवेदन किया कि हम अपने बुजुर्गों को घरों में उचित मान सम्मान देकर ही इस समाज को आगे बढ़ा सकते हैं । कल्याण विभाग द्वारा उपस्थिति सभी वरिष्ठ नागरिकों को सम्मानित भी किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *