मंडी में दो दिवसीय कबीर महोत्स्व समन्न
1अक्तुबर 2023
आदर्श यादव, मंडी
कबीर पंथ महासभा भारत् द्वारा दो दिवसीय कबीर उत्सव का आयोजन कबीर मंदिर पुलघराट मंड़ी में किया गया। कार्यक्रम में दूरदराज से आए हुए संत महापुरुषों द्वारा कबीर साहेब की वाणी पर प्रकाश डाला। इसी बिच छतीसगढ़ से पधारे डॉक्टर रोहित साहेब ने अपनी अमृत वाणी की वर्षा कर संगत को निहाल करते हुए कहा कि कबीर साहेब की वाणी को समझकर अपने जीवन में उतारे । उन्होने कहा कि अगर आप अपना निवेरा करना चाहते हो तो अपने आप को पहचाने की कोशिश करो और आपके अंदर जो भी बुराई है उनका त्याग् करें तभी जाकर हमें उस परमात्मा की प्राप्ति होगी। हमें सद्गुरु की शरण में आकर अपने इस जीवन को सफल बनाना चाहिए। इस मौके पर करुणाकर साहेब बैज़नाथ सकड़ी, ज्ञानेश्वर साहेब पानीपत,जगदीश साहेब जालंधर, राम लाल पाठी,ब्रह्मदास करिठल ने उपस्थित होकर कबीर साहेब की वाणी की वर्षा की। कार्यक्रम की शुरुआत निशान साहब की पूजा अर्चना कर शुरू की गई।
इस अवसर पर दिल्ली दूरदर्शन के संगीत कलाकार आर डी कैला की टीम और अनहद कीर्तन रागी जथा जालंधर ने कबीर साहेब के भजनों से संगत को निहाल किया।इस मौके पर कबीर पंथ महा सभा के प्रधान आर के भाटिया,महासचिव राजीव परमार, वरिष्ठ उप प्रधान गणपत राय,कबीर पंथ के पाठी मनी राम,कबीर मंदिर कमेटी पुलघराट,कबीर मंदिर टारना, कबीर आश्रम दान बग्गी एव रुप सिंह कौंडल, खेम चंद,रूप लाल,गोविंद राम,अनिल कुमार,के आलावा चंडीगढ,हरियाणा,पंजाब की सैकड़ो संगत मौजूद रही।