अंबेडकर भवन घुमारवीं में मनाया गया अंतरराष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस
1 अक्टूबर 2023


आज 1 अक्टूबर को अंबेडकर भवन घुमारवीं में अंतर्राष्ट्रीय वृद्ध जन दिवस मनाया गया जिसकी अध्यक्षता तहसील कल्याण अधिकारी श्री रमेश नड्डा जी ने की, उन्होंने बताया कि इस दिन का महत्व यह है कि हम वृद्ध लोगों के साथ उनके सम्मान का पालन करें उन्होंने वृद्ध जनों के लिए चलाई गई योजनाओं की जानकारी भी दी स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्वास्थ्य शिक्षक लीला शर्मा ने बताया कि यह दिवस पहली बार 1990 में संयुक्त राष्ट्र महासभा में वृद्ध जन दिवस मनाने की घोषणा की थी उसके बाद हर साल यह दिवस 1 अक्टूबर को मनाया जाता है इस दिन खास गतिविधियां आयोजित की जाती है इन गतिविधियों में वृद्ध लोगों को सम्मानित भी किया जाता है वृद्ध लोगों के साथ अच्छा व्यवहार करना हमारी सामाजिक जिम्मेवारी है समाज में वृद्ध लोगों के साथ उनके अधिकारों की सुरक्षा करना हम सभी की जिम्मेदारी है दुनिया भर में 65 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों की संख्या दुगनी होने का अनुमान है महिलाएं पुरुषों की तुलना में अधिक समय तक जीवित रहती हैं और इस प्रकार वृद्ध व्यक्तियों की संख्या अधिक है देश की 16.5% आबादी वरिष्ठ नागरिक मानी जाती है क्योंकि प्रजनन दर की तुलना में मृत्यु दर में कमी अधिक है उन्होंने बताया की बुजुर्गों में स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं बहुत होती हैं जिसमें हृदय संबंधी विकार, श्वसन संबंधी विकार , दुर्घटना, अपचन ,चक्कर आना ,पेशाब में संक्रमण , आंखों में कम दिखाई देना, कम सुनाई देना, चबाने की शिकायत, खांसी, त्वचा रोग, जोड़ों में दर्द आदि बहुत सी समस्या हो जाती है हमें बुजुर्गों की सेवा करनी चाहिए तथा उनका समय पर इलाज करवाना चाहिए आजकल बुजुर्गों को अपने ही परिवारों में दुर्व्यवहार का सामना पड़ रहा है जिसमें शारीरिक शोषण मनोवैज्ञानिक शोषण आदि, इस प्रोग्राम में हेल्थ चेकअप कैंप भी लगाया गया जिसमें वृद्ध जनों का बीपी, शुगर, खून की कमी की जांच तथा जनरल चेकअप किया गया तथा उन्हें दवाई भी दी गई तथा और भी जानकारियां दी गई वृद्ध जनों को सम्मानित भी किया गया, इस प्रोग्राम में स्वास्थ्य विभाग की तरफ से स्वास्थ्य पर्यवेक्षक श्री रूपलाल श्री सुरेंद्र कुमार , धर्मचंद स्वास्थ्य कार्यकर्ता तथा स्थानीय लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *