स्वयंसेवकों ने स्वच्छता के लिए जागरूकता रैली निकाली इस रैली को महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अनीता शर्मा ने दी हरी झंडी
30 सितंबर 2023,चमन शर्मा , आनी
आनी राजकीय महाविद्यालय आनी(हरिपुर) की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत सभी स्वयंसेवकों व महाविद्यालय के अन्य विद्यार्थियों को स्वच्छता शपथ’ दिलवाई गई जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अनीता शर्मा, सभी शिक्षक व गैर शिक्षक वर्ग भी उपस्थित रहे और उन्होंने स्वयंसेवकों का खूब उत्साह वर्धन किया। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्या ने स्वयंसेवकों को शुभाशीष देते हुए कहा कि स्वच्छता हमारे जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है तथा इसे हमे अपने जीवन में अपनाना है और स्वच्छ भारत की नीव रखनी है। तत्पश्चात कार्यक्रम अधिकारी प्रोफ़ेसर विजय कुमार एवं सह कार्यक्रम अधिकारी प्रोफ़ेसर सीमा वर्मा के नेतृत्व में महाविद्यालय परिसर से हरिपुर गांव तक स्वच्छता के लिए जागरूकता रैली निकाली गई। इस रैली को महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अनीता शर्मा ने हरी झंडी दिखा कर रवाना किया। कार्यक्रम अधिकारियों ने स्वयंसेवकों को अपने आस पास के वातावरण को साफ सुथरा रखने के लिए प्रेरित किया। रैली के दौरान स्वयंसेवकों ने हरिपुर गांव के लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया तथा सड़क के आस-पास कूड़ा व प्लास्टिक इकट्ठा करके उसका निष्पादन किया।
