संतोषी माता मंदिर लदरौर के प्रांगण में लगाया आंखों का मुफ्त चैक अप कैंप

30 सितंबर 2023

बीना चौहान

लदरौर स्थित संतोषी माता मंदिर के प्रांगण में मुफ्त आंखों का चेक अप कैंप लगाया गया। यह कैंप संतोषी माता मंदिर कमेटी के द्वारा एस एम आइज़ हॉस्पिटल सुपर स्पेशलिटी कांगड़ा के सौजन्य से लगाया गया ।इस कैंप में आंखों की विभिन्न बीमारियों व आंखों के पर्दे की बीमारी की जांच की गई तथा निशुल्क दवाइयां भी वितरित की गई। अधिक जानकारी देते हुए मंदिर कमेटी के प्रधान नंदलाल रणौत ने बताया कि इस कैंप का आयोजन करने का प्लान अगस्त था परंतु प्रदेश में आई प्राकृतिक आपदा की वजह से यह है कैंप नहीं हो पाया था जिस कारण आज इस कैंप का आयोजन किया गया है।प्रधान नंदलाल रणौत ने कहा कि लदरौर में 6से 7 पंचायत के लोगों का आना-जाना लगा रहता है और उन लोगों को इस आंखों के निशुल्क चेक अप कैंप का फायदा मिल सके। उन्होंने कहा कि यदि मरीजों को आने वाले समय में सर्जरी की जरूरत होगी तो यहां पर डॉक्टर के माध्यम से सर्जरी भी की जाएगी। ताकि क्षेत्र के लोगों को इतने दूर का सफर व आर्थिक बोझ न उठाना पड़े। खबर लिखे जाने तक 150 लोगों ने अपना फ्री आइज़ चेकअप करवा लिया था। इस अवसर पर डॉक्टर अंकुर, डॉक्टर शिवानी ठाकुर, डॉक्टर निशांत, डॉक्टर सुबीन ,डॉक्टर अजय भाटिया, डॉक्टर रविंद्र ,डॉक्टर सूरज और मंदिर कमेटी से प्रधान नंदलाल रणौत, सदस्य राजेश कुमार मानसिंह और बलवीर सिंह सहित अन्य सहित भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *