30 सितंबर 2023

जनक राज शर्मा, भराड़ी

घुमारवीं-प्रथम प्राथमिक पाठशालाओं की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता ( U-12) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला डंगार में शुरू हुई। इस अवसर पर समाजसेवी सतपाल महाजन मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए। खंड प्राथमिक शिक्षक संघ घुमारवीं-प्रथम के प्रधान होशियार सिंह ठाकुर ने अपने संबोधन में कहा कि 22वीं जिला प्राथमिक खेलकूद प्रतियोगिता में खण्ड घुमारवीं-प्रथम के 6 उपखंडों से लगभग 300 बच्चे भाग ले रहे हैं। सभी बच्चे 3 दिन चलने वाली इन खेलों में विभिन्न प्रतियोगिताओं कबड्डी ,खो-खो ,वॉलीबॉल, बैडमिंटन, चेस, एथलेटिक्स में अपना जौहर
दिखाएंगे ।इसके अलावा 30 सितम्बर रात्रि को सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा ।जिसमें बच्चे भाषण, एकल गान, समूह गान ,एकांकी एवं लोक नृत्य पर प्रस्तुतियां देंगे ।मुख्य अतिथि महोदय ने अपने संबोधन में बच्चों को नशे से दूर रहने और विभिन्न खेलों में अपना शत शत प्रतिशत देकर सफलता हासिल करने की प्रेरणा दी। उन्होंने बच्चों से शांतिपूर्वक इन खेलों को संपन्न कराने और प्रतियोगिताओं में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को कहा ।उन्होंने आयोजकों को भी अपनी तरफ से हर सहयोग देने का वादा किया। विभिन्न सबब्लॉक के बच्चों द्वारा प्रस्तुत मार्च पास्ट में उपखंड बरोटा को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ । लड़को की कब्बडी प्रतियोगिता के सभी मैच आज सम्पन्न हो गए जिसमें उपखण्ड कल्लर विजेता और उपखण्ड भराड़ी उपविजेता रहा।इस मौके पर प्रधानाचार्य राजेश शर्मा ,बी ई ई ओ मधु आशा, राज्य सचिव राकेश पटियाल ,महासचिव व जिला मीडिया प्रभारी खूब सिंह ठाकुर, उपाध्यक्ष संजीव गौतम ,कोषाध्यक्ष राजीव शांडिल ,प्रेस सचिव अरुण कुमार, नरेश शर्मा, कार्यालय सचिव जय पाल एवं परवीन कुमार, हुक्म चंद, चमन लाल ,स्थानीय उच्च पाठशाला का स्टाफ, एस एम सी प्रधान मनोहर लाल,आदि उपस्थित थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *