माकपा क्षेत्रीय कमेटी बाली चौकी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र ग्राम पंचायत बूंगजहलगाड व थाटा का दौरा महेंद्र राणा के नेतृत्व में किया
30 सितंबर 2023
माकपा क्षेत्रीय कमेटी बाली चौकी ने आपदा प्रभावित क्षेत्र ग्राम पंचायत बूंगजहलगाड व थाटा का दौरा महेंद्र राणा के नेतृत्व में किया। दौरे में थाटा ब्रांच सचिव इंदर सिंह, टिक्की ब्रांच सचिव देवेंद्र कुमार व डूर सिंह, संमलवास तीन वार्ड मेंबर तेजेंद्र कुमार शामिल थे।
पूरे क्षेत्र में इस वर्ष मानसून ने पूरी तरह से जनजीवन अस्त-व्यस्त किया है लोगों के पूरे के पूरे बगीचे तवा हुए हैं कई मकान जमीनोंजद हुई है। कई गांव में दरारें आने की वजह से डर का माहौल बरकरार है। जब भी मौसम खराब होता है तो लोगों को रात को अपने घरों से बाहर निकाल कर दूसरे गांव सोने के लिए जाना पड़ता है ।माकपा का यह मानना है कि प्रशासन के प्रयास आपदा से लोगों को बचाने के लिए काफी नहीं है। इस क्षेत्र में लोगों को तरपाले तक नसीब नहीं हुई है। मुआवजे को लेकर लोगों की चिंता बरकरार है। माकपा का यह मानना है कि हिमाचल प्रदेश सरकार के प्रयासों या मुआवजे से क्षेत्र को पूरी तरह सेउभारा नहीं जा सकता है इसलिए इस हालत में केंद्र सरकार को हर हाल में 10000 करोड़ की एक मुशत राशि हिमाचल को देनी चाहिए। इसके साथ-साथ इस आपदा को राष्ट्रीय आपदा घोषित करना चाहिए। प्रभावितों की मांगों को लेकर अधिवेशन 28 सितंबर को बाली चौकी में किया जाएगा और उपमंडल अधिकारी नागरिक बाली चौकी को प्रभावितों की मुआवजे की मांग की जाएगी साथ ही भू संरक्षण विभाग की मदद का आग्रह करते हुए तमाम भूस्खलित जमीन के लिए विशेष कार्य योजना का आग्रह किया जाएगा।महेंद्र सिंह राणा सचिव माकपा लोकल कमेटी बाली चौकी ने कहा कि माकपा यह सुनिश्चित करने के लिए कटिबद्ध है कि जो सबसे पिछड़ा और गरीब है उसे सहायता राशि हर हाल में सुनिश्चित हो।
