आदर्श यादव, मंडी

न्याय एवं अधिकारिता विभाग की बाल विकास परियोजना सदर मंडी के तत्वाधान द्वारा पंचायत लोहारा के सभागार में 1 से 30 सितंबर तक मानये जा रहे 6वें राष्ट्रीय पोषण माह के समापन समारोह का आयोजन किया। जिसमें पंचायत प्रधान पन्ना लाल बतौर मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहे।उन्होंने बेटी दिव्यांशी व प्रिशा को बेटी है अनमोल के तहत एफ.डी दे के सम्मानित किया। लोहरा वृत परिवेक्षक छमा देवी ने मुख्यातिथि व अन्य गणमान्य लोगों का स्वागत किया। सीडीपीओ वंदना शर्मा ने पोषण माह के समापन पर पौष्टिक पर जागरूक किया। पर्यवेक्षक संदीप चौहन ने पोषण माह की थीम सुपोषित भारत,साक्षर भारत, शसक्त भारत थीम पर सबको जागरूक किया। कार्यक्रम में वृत लोहारा के आंगनवाडी कार्यकर्ताओं ने पोषाहार प्रदर्शनी से संतुलित आहार का संदेश दिया।आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पदमा ने गीत से बेटी के मूल्य को बताया व लोहारा के कार्यकताओं ने पोषण गीत से सबको पोषण के पांच सूत्रों को बताया।
इस अवसर पर वृत पर्यवेक्षिका कमलेश शर्मा, कौशल्या, छम्मा, एम.ओ अपूर्वा ,सिलाई अध्यापिका जस्सी,बरिष्ठ नागरिक सावित्री, वृत लोहारा की समस्त आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकों के साथ गर्वभती व धात्री माताएं सहित ग्रामीण महिलाएंआदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *