आशा देवी की सेवानिवृत्ति पर लड्डा चौगान स्कूल में विदाई समारोह का आयोजन।
विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर
बिलासपुर सदर के तहत कुठेड़ा पंचायत के तहत आने बाली कुठेड़ा पंचायत से सबंध रखने बाली आशा देवी की सेवानिवृत्ति पर राजकीय उच्च पाठशाला लड्डा चौगान में भव्य विदाई समारोह का आयोजन किया गया
आपको बता दे कि
आशा देवी ने करीब 27 वर्ष शिक्षा विभाग में प्रयोग शाला सहायक के रूप में अपनी सेवाये दी ।राजकीय उच्च पाठशाला लड्डा चौगान स्कूल में सेवाओं के उपरांत सेवानिवृत हुई इनके सम्मान में राजकीय उच्च पाठशाला लड्डा चौगान में स्टाफ सदस्यों ने उपहार व हार पहनाकर सम्मानित किया गया। इस दौरान राजकीय हाई पाठशाला लड्डा चौगान के मुख्याध्यापक विजय कुमार ने कहा कि आशा देवी ने शिक्षा विभाग मे दी गई सेवाओं की भूरी भूरी प्रशंसा की। मुख्याध्यापक
विजय कुमार ने बताया कि राजकीय उच्च पाठशाला
लड्डा चौगान में दी गई इनकी सेवाएं बहुत ही सहरानीय है इस दौरान
आशा देवी की सेवानिवृत्ति पर आयोजित विदाई समारोह में सभी कर्मचारियों ने उनका
स्वागत उपहार और हार पहनाकर किया। इस अवसर पर सभी उपस्थित अतिथियों व ग्रामवासियों लिए अपने घर कुठेड़ा में धाम का आयोजन किया गया। इस दौरान कुठेड़ा पंचायत के प्रधान ज्योति प्रकाश बिशेष रूप से उपस्थ्ति रहे।
