आनी में आयुष्मान मेले में 204 लोगों के स्वास्थ्य की जांच
लोकेशन चमन शर्मा आनी
आनी । शनिवार को सिविल अस्पताल आनी में आयुष्मान भव अभियान के तहत आयुष्मान मेले का आयोजन किया गया।
जिसका शुभारंभ जिला परिषद कुल्लू के चैयरमैन पंकज परमार ने किया।
बीएमओ आनी डॉ भागवत मेहता ने बताया कि इस आयुष्मान मेले के दौरान कुल्लू के क्षेत्रीय अस्पताल से स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ विवेक ठाकुर,हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ अभिषेक बधन और मेडिसिन विशेषज्ञ डॉ नेहा वर्मा और सिविल अस्पताल आनी के सर्जन डॉ धर्मपाल आदि विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम ने 187 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की, जबकि 17 मरीजों का स्वास्थ्य जनरल ओपीडी में जांचा गया।
क्या कह रहे हैं इस बारे बीएमओ आनी डॉ भागवत मेहता
