जाहू में पुलिस ने टेंपो चालक से चरस व कार सवारों से बरामद की अफीम
29 सितंबर 2023
जाहू बीना चौहान
जाहू में भोरंज पुलिस ने अलग-अलग दो स्थानों पर एक टेंपो चालक से 50 ग्राम चरस और दो कार सवार युवकों से 10.1 ग्राम अफीम बरामद की है। पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर जाहू कस्बे में सड़क किनारे खड़ी एक कार जिसमें राजकुमार पुत्र ओमप्रकाश गांव ठारा मुंडखर और युवराज पुत्र धर्म सिंह गांव खतनाल लुद्दर महादेव की तलाशी लेने के दौरान 10.1 ग्राम अफीम बरामद की गई। वही जाहू में भी एक अन्य व्यक्ति मोहिंद्र सिंह पुत्र रमेश कुमार निवासी देहरा जिला कांगड़ा जो की टेंपो चालक है उसकी तलाश लेने के दौरान पुलिस ने 50 ग्राम चरस बरामद की। पुलिस द्वारा इन तीनों व्यक्तियों के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है
। मामलों की पुष्टि एस एच ओ भोरंज मस्तराम नायक ने की है।
