29 सितंबर 2023
बीना चौहान
आयुष विभाग हमीरपुर द्वारा आयुष स्वास्थ्य एवं वैलनैस केंद्र डोंगरी में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया जिसमे ईएनटी विशेषज्ञ डॉ पंकज व आयुष स्वास्थ्य केन्द्र खरवाड की प्रभारी डा सुरेन्द्र कुमारी,एक पी ओ संजीव कुमार, श्रीमति शैलजा धीमान, ऊषा देवी , मीना कुमारी,व रीता शर्मा ने भाग लिया इस कैंप का शुभारंभ ग्राम पंचायत रौंहीं के उप प्रधान राजेश शर्मा ने की। इस कैंप में करीबन 100 लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई। जिसमेंशुगर के 16 मरीज , खून के 24 टैस्ट, वी पी के 50 ,किलिंग के 4 मरीजों का इलाज किया गया । योग शिक्षक तमन्ना ने ज्वाहर नवोदय स्कूल की 20 छात्राओं को योग सिखाया। इस कैंप में मर्म चिकित्सा भी की गई।