28 सितंबर 2023

घुमारवीं में आम आदमी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता बलदेव राज ने बयान जारी करते हुए कहा की सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर और सुरेश कुमार कश्यप तथा किशन कपूर तीनों भाजपा के सांसदों ने मोदी सरकार में होते हुए भी लोकसभा में हिमाचल की त्रासदी का मुद्दा नहीं उठाया और विशेष पैकेज तथा मोदी सरकार से राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की भी कोई मांग नहीं की । सुक्खू सरकार द्वारा राष्ट्रीय आपदा घोषित करने के सरकारी संकल्प के प्रस्ताव व 12000 करोड़ के विशेष पैकेज के मांग का भी बीजेपी ने समर्थन नहीं किया। इन सभी तथ्यों से साबित होता है की केंद्र की मोदी सरकार व प्रदेश के बीजेपी के सांसद v प्रदेश की बीजेपी विपक्षी दल ने हिमाचल की जनता से उनकी सहायता को लेकर भेदभाव किया है ,तथा बीजेपी इस आपदा को अपनी सत्ता पाने की लालसा से अवसर के रूप में कार्य कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *