28 सितंबर 2023, जनक राज शर्मा, भराड़ी
उप मंडल घुमारवीं के तहत पशु चिकित्सालय भराड़ी ने विश्व रेबीज दिवस पर शिव शहनाई पैलेस लढयानी में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । इस अवसर पर विभिन्न पंचायत के प्रधान , उप प्रधान व अन्य पंचायत पदाधिकारियों ने भाग लिया । पशु चिकित्सालय भराड़ी के चिकित्सक डॉक्टर अनूप शर्मा व डॉo परवेश ठाकुर ने उपस्थित लोगों को रेबीज के लक्षणों व रोकथाम के बारे में विस्तृत जानकारी दी और डिस्प्ले पर भी उन्हें फिल्म दिखाई । उन्होंने सभी पंचायत पदाधिकारी से आग्रह किया कि सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं के तहत पशुपालन को अहमियत दी जा रही है । योजनाओं का लाभ लोगों तक पहुंचाएं और आवारा कुत्तों और पशुओं को लेकर सरकार के साथ मिलकर कदम उठाएं । जिससे आने वाले समय में रैबीज से बचा जा सके । उपस्थित पंचायत पदाधिकारी ने आवारा पशुओं को लेकर विशेष चर्चा की और परामर्श लिया ।
डॉ अनूप शर्मा ने कहा कि रैबीज को हल्के में ना लें। क्योंकि यह बहुत खतरनाक साबित हो सकता है । रैबीज आवारा कुत्तों , नेवलों , बिल्लियों व जंगली जानवरों के संक्रमित होने पर काटने पर ज्यादा खतरा बना रहता है । कुत्तों सहित जंगली जानवरों के काटने पर वैक्सीन अवश्य करवाएं । जिससे रैबीज पर रोकथाम लगाई जा सके । इसके अलावा उन्होंने उपस्थित लोगों को सरकार व विभाग द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं की बारे में अवगत करवाया । इस मौके पर ग्राम पंचायत भराड़ी के प्रधान प्यारेलाल शर्मा , उप प्रधान संजीव चौधरी , अजय शर्मा उप प्रधान पंचायत गतवाड़ , कुलदीप चंद , नीलम कुमारी , सुनीता देवी , शशि कुमारी , गोमती गौतम , पूनम देवी , अमीता धीमन , संजीव कुमार , शकुंतला देवी , शीतला देवी , जीवन धीमान , पृथीराज , प्रकाश चंद , रतन लाल , कैलाश शर्मा , जनक राज शर्मा, कौशल्या देवी सहित अन्य लोग उपस्थित रहे । साथ में जलपान का आयोजन भी किया गया । शिव शहनाई पैलेस के मालिक कैलाश शर्मा ने आए हुए अतिथियों का गणमान्य लोगों का स्वागत व धन्यवाद किया ।