28 सितंबर 2023 बीना चौहान
क्षेत्रीय कमेटी बाली चौकी ने बाली चौकी में आपदा और राहत विषय को लेकर अधिवेशन का आयोजन किया गया । इस अधिवेशन के बाद उप मंडल अधिकारी (नागरिक) बालीचौकी को मांग पत्र सौंपा। मांग पत्र में आठ मुख्य मांगे रखी गई। अधिवेशन को माकपा राज्य कमेटी सदस्य महेंद्र राणा ने संबोधित किया उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि इस बरसात में पूरे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर तबाही की है और इस तबाही की भरपाई बिना केंद्र सरकार के सहयोग के संभव नहीं है केंद्र सरकार को हर हाल में इसे राष्ट्रीय आपदा घोषित करना चाहिए और हिमाचल को 10000 करोड़ की सहायता एक मुश्त करनी चाहिए।साथ ही उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस ने लोगों को मूर्ख बनाया है। लोगों के साथ भाजपा कांग्रेस के नेताओं ने आकर बड़े-बड़े वादे जमीन देने का, पुनर्वास का वायदा किया गया। और शीघ्र मुआवजा देने का वादा किया परंतु आपदा को एक महिना बीत जाने पर भी अधिकांश लोगों को ना तो पुनर्स्थापित किया गया और ना ही जमीन की व्यवस्था की गई। अभी तक ना ही मुआवजा मिल पाया है। इसलिए माकपा लोगों के मुआवजे के लिए संघर्ष करने को कटिबध है। महेन्द्र सिंह राणा ने कहा कि सचिव माकपा वाली चौकीमाकपा का मानना है कि उपरोक्त मांगों को लेकर सरकार व प्रशासन के साथ लंबा संघर्ष करना पड़ेगा और लोगों को इस संघर्ष में आगे आते हुए संगठित होना चाहिए। माकपा इस लड़ाई को लड़ेगी और विधानसभा का भी घेराव करेगी।