अब डीएसी नंबर बताने पर ही मिल पाएगा गैस सिलेंडर
रजिस्ट्र मोबाइल नंबर में आएगा डीएसी नंबर फिर मिलेगा गैस सिलेंडर
सिलेंडर की कालाबाजारी रोकने का नया फामूला
लोकेशन चमन शर्मा आनी
आनी,कुल्लू। इंडियन आॅयल कंपनी द्वारा एलपीजी गैस उपभोक्ताओं को सिलेंडर की डिलीवरी करने संबंधी नियमों में कुछ बदलाव किए हैं। ये नियम सिलेंडर की कालाबाजारी रोकने के लिए बनाए गए हैं। नये नियमों का पालन करना अब सभी उपभोक्ताओं के लिए अनिवार्य है। जिन लोगों के अभी तक गैस एजेंसी में मोबाइल नंबर अपडेट नहीं है वे अपना मोबाइल नंबर आज ही अपडेट करवा दें वरना ऐसे उपभोक्ताओं को अब सिलेंडर सुविधा नहीं मिल सकेंगी।
मिश्रा गैस एजेंसी के प्रभारी ऋषि शर्मा ने बताया कि अब इंडियन आॅयल के निर्देशानुसार अब नई गाइडलाइन जारी की गई है। जिसका मोबाइल अपडेट नहीं है उसे सिलेंडर नहीं मिलेगा। अपडेट किए गए मोबाइल नंबर पर बुकिंग करते समय एक डीएसी मतलब डिलीवरी आॅथेंटिकेटड कोड आएगा , जिससे सिलेंडर की बुकिंग होगी। चार अंकों वाला यह कोड उपभोक्ताओं के रजिस्टर मोबाइल नंबर पर ही आएगा और डिलीवरी ब्वाॅज को यह कोड नंबर बताने के बाद ही उपभोक्ताओं को गैस सिलेंडर मिल पाएगा।
