27 सितंबर 2023
जनक राज शर्मा, भराड़ी
शहीद सूबेदार संजीव कुमार राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड़ में आयोजित अंडर-19 भराड़ी जोन की खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में स्थानीय स्कूल की टीम कबड्डी , खो खो व मार्च पास्ट में प्रथम स्थान पर रही । विद्यालय में विजयी छात्राओं का भव्य स्वागत किया गया । विद्यालय के प्रधानाचार्य दिलीप सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यालय की छात्राओं ने कबड्डी , खो खो व मार्च पास्ट में प्रथम स्थान हासिल किया और बैडमिंटन में दूसरे स्थान पर रहे । उन्होंने विजयी छात्राओं को बधाई दी तथा बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा कि हमें गर्व है कि विद्यालय की बच्चियों ने विद्यालय के साथ-साथ इलाके का भी नाम रोशन किया । उन्होंने कहा कि जिला स्तर पर भी अपना परचम लगाएंगे। उन्होंने कहा कि यह विद्यार्थियों व अध्यापकों की कड़ी मेहनत का फल है। किसी भी सफलता के पीछे लगाए गए समय लग्न व कड़ी मेहनत होती है । जो आपको मुकाम पर पहुंचाती है । अपने लक्ष्य की प्राप्ति के लिए मेहनत करते रहे और सफलता हासिल करते रहें । इस मौके पर सीमा शर्मा , अंजू शर्मा , निर्मला देवी , अनिल सोनी , विजय शर्मा , सुभाष शर्मा , ओम प्रकाश , रमेश शर्मा , राकेश चौधरी , जोगिंद्र सहित विद्यालय परिवार उपस्थित रहा ।