27 सितंबर 2023

जनक राज शर्मा

पोषण माह के तहत पोषण मेले का आयोजन वृत्त भराड़ी की ग्राम पंचायत व गांव लैहड़ी सरेल में वृत्त पर्यवेक्षक द्वारा आयोजित किया गया। जिसकी अध्यक्षता बीडीसी सदस्य रेणुका लखनपाल ने की । इस कार्यक्रम में फार्मासिस्ट अंजलि , वार्ड सदस्य वासुदेव , कश्मीर सिंह , आंगनवाड़ी वर्कर्स , आशा वर्कर्स , महिला मंडल प्रधान रीना देवी , स्वयं सहायता समूह प्रधान अर्चना देवी , सचिव सपना देवी , सेवानिवृत्ति जगदीश चंद , जोगिंद्र सिंह तथा गांव की महिलाओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया । वृत्त पर्यवेक्षक धर्मेंद्र सिंह ठाकुर ने विभागीय योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी व पोषण माह के महत्व के बारे भी उपस्थित लोगों को बताया । साथ में जलपान का आयोजन भी किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *