41 दिनों बाद भी नहीं मिला गागल का युवक, परिजन परेशान
हर जगह ढूंढा पर नहीं मिला कोई सुराग
सुंदर नगर 24 सितंबर ,आदर्श यादव
गोड़ा गागल का युवक गत 12 अगस्त से लापता है। 41 दिन बीत जाने के बावजूद गौरव (शिवा) पुत्र मोहन लाल नामक 22 वर्षीय इस युवक का अभी तक कोई भी सुराग नहीं मिल पाया है । यह युवक 12 अगस्त की रात को घर से अपनी बुआ के घर सटोह.. राजगढ़ गया था जहां से वह अचानक गायब हो गया। लापता युवक की बाइक बीबीएमबी नहर किनारे पाली पुल के पास मिली थी जिसे धनोटू पुलिस ने अपने कब्जे में लिया था। गौरव अपने माता-पिता का इकलौता चिराग है पिता मोहन लाल विदेश में काम करते हैं। बेटे के लापता होने की सूचना मिलते ही मोहन लाल काम छोड़कर कुछ दिनों के लिए वापस लौट आए हैं। पुलिस व परिजनों ने लापता गौरव को हर जगह ढूंढा मगर कोई सुराग नहीं मिल पाया है। यहां तक की गोताखोर मंगवाकर नहर में भी ढूंढने का प्रयास किया लेकिन कुछ भी हाथ नहीं लगा। गौरव के पिता मोहनलाल ने बताया कि बेटी की शादी के उपरांत उनका बेटा ही उनके परिवार का इकलौता बारिश है उसके खो जाने से इनका परिवार बिखर कर रह गया है। उन्होंने मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू व उपायुक्त मंडी से इनके चिराग को ढूंढ कर वापस लाने की मांग की है। इस संदर्भ में पुलिस अधीक्षक मंडी सौम्या सभरवाल ने बताया कि पुलिस ने लापता गौरव को ढूंढने का हर जगह प्रयास किया है और अभी भी पुलिस गंभीरता से प्रयास कर रही है।
