हटवाड़ स्कूल में शुरू हुई भराड़ी जोन की खंड स्तरीय अंडर-19 छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता
24 सितंबर 2023
जनक राज शर्मा , भराड़ी
शहीद सूबेदार संजीव कुमार मैमोरियल राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड़ में भराड़ी जोन की खंड स्तरीय अंडर-19 छात्राओं की खेलकूद प्रतियोगिता शुरू हुई।अवसर पर एसडीएम घुमारवीं गौरव चौधरी ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की। स्कूल परिसर में पहुंचने पर मुख्य अतिथि का अध्यापकों तथा बच्चों द्वारा भव्य स्वागत किया गया तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। मुख्य अतिथि ने दीप प्रज्वलित कर खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ किया। खिलाड़ी छात्राओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि एसडीएम घुमारवीं गौरव चौधरी ने कहा कि खेलों में भी सरकारी स्कूलों के खिलाड़ी प्रदेश का नाम देश भर में रोशन कर रहे हैं। उन्होंने प्रतिभागी खिलाड़ियों को खेल भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया।
इस अवसर पर में कोट और हटवाड़ के बीच वॉलीबॉल प्रतियोगिता का मुकाबला हुआ जिसमें कोट स्कूल विजेता रहा और दूसरा मैच पंतेहड़ा और तलवाड़ा के बीच खेला गया जिसमें पंतेहड़ा स्कूल विजयी रहा । वही कठलग और तलवाड़ा के बीच कबड्डी का मैच खेला गया जिसमें कटलग स्कूल की टीम विजेता रही वही दूसरा मैच डंगार और भराड़ी के बीच खेला गया जिसमें भराड़ी टीम विजेता रही। तथा तीसरा मैच बरोटा और सलाओं के बीच खेला गया जिसमें बरोटा टीम विजेता रही। वही बैडमिंटन प्रतियोगिता में पहला मैच बरोटा और मरहाणा के बीच खेला गया जिसमें मरहाणा टीम विजई रही। दूसरा मैच डुमैहर और हटवाड़ के बीच खेला गया जिसमें हटवाड़ की टीम विजई रही। तीसरा मैच डंगार और नाल्टी के बीच खेला गया जिसमें डंगार स्कूल विजयी रहा। इस अवसर पर प्रधानाचार्य दलीप सिहं , दिलेराम , मनसा राम , हम्बोट पंचायत प्रधानं नन्द लाल,जे ई राज कुमार , कुलवीर सिह, डी पी ई महव्तराम , रामनाथ ,रनेश कुमार शास्त्री , सुभाष ,विजय ,कुलदीप सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे।