हटगढ़ स्कूल में प्रशिक्षण शिविर किया गया आयोजित
बल्ह जोन के बच्चों को सिखाए गए खेलों के गुर
प्रशिक्षित खिलाड़ी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में लेंगे भाग
सुंदर नगर 24 सितंबर
आदर्श यादव
राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटगढ़ में खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया। इस पांच दिवसीय शिविर में बल्ह जोन के अंडर-19 आयु वर्ग के खिलाड़ी छात्रों ने भाग लिया। प्रशिक्षण शिविर के दौरान इन खिलाड़ी छात्रों को खेलों को लेकर प्रशिक्षित किया गया। अब यहां से प्रशिक्षण प्राप्त करने वाले खिलाड़ी छात्र जोगिंदर नगर में होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता में भाग लेकर बल्ह ब्लॉक का प्रतिनिधित्व करेंगे। यह जानकारी स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य रमेश चंद ने दी। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर में जिला स्तरीय खेल कूद प्रतियोगिता के लिए जिन खिलाड़ियों का चयन हुआ था उनको प्रशिक्षित किया गया ताकि वे जोगिंदर नगर में 26 सितंबर से शुरु होने वाली जिला स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में पूरे आत्मविश्वास के साथ बल्ह जोन का प्रतिनिधित्व करें तथा वहां जीत हासिल कर बल्ह ब्लॉक सहित अपने अपने माता-पिता का नाम रोशन करें। उन्होंने बताया कि इस प्रशिक्षण शिविर के दौरान बल्ह खंड के 13 शारीरिक शिक्षकों ने इन खिलाड़ी छात्रों को प्रशिक्षण दिया।
फोटो कैप्शन: सुंदर नगर: राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटगढ में प्रशिक्षण शिविर के दौरान खिलाड़ी छात्र स्थानीय पाठशाला के प्रधानाचार्य के साथ सामूहिक चित्र में (जबना)