पंजाब में शातिरों द्वारा लूटी सब्जी की जीप को ढूंढने की लगाई गुहार


नेरचौक, 24 सितंबर

आदर्श यादव

बल्ह घाटी के घट्टा गांव के ओम प्रकाश की सब्जी से भारी गाड़ी को पंजाब में लूट लेने पर लोगों ने बल्ह प्रशासन से मांग की है कि सब्जी की जीप को पकड़ने में सहायता की जाए। इसको लेकर प्रदेश आढ़ती एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनिल सैनी की अध्यक्षता में एसडीएम बल्ह को मांगपत्र दिया गया।
आढ़ती एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अनिल सैनी ने बताया कि सरकार इसमें हस्तक्षेप करे। हिमाचल से पंजाब जाने वाले गरीब गाड़ी चालकों की गाडियां लूटी जा रही हैं उन्हे जान का खतरा हो गया है। यह पहला मौका नहीं है जब पंजाब में हिमाचल की गाडियां लुट रहे है पहले भी आठ से दस गाडियां वहां पर जबरदस्ती लूट ली गई हैं जिनका कोई अता पता नहीं चल पाया है। और चालक बड़ी मुस्कील से अपनी जान बचाकर आए हैं। पंजाब की पुलिस भी हमारे साथ सहायता पूर्ण रवैया नही अपनाती है। बल्कि उल्टा हमारे लोगो से पैसे की उगाही करती है। तीन से चार घंटे तक बेवजह नाके पर सब्जी की गाड़ियों को रोक कर रखा जाता है। जिस कारण गाड़ी सब्जी मंडी समय से नहीं पहुंचती है नतीजतन उन्हे किराया भी आढ़ती नही देते। इस पर भी प्रदेश सरकार पंजाब की सरकार से बात कर कुछ हल निकाला जाए। उन्होंने लगता है कि कुछ दिन पूर्व बल्हघाटी के घट्टा गांव निवासी ओम प्रकाश के साथ अमृतसर के पास लूटपाट की वारदात सामने आई थी रात के अंधेरे में तीन शातिर ओम प्रकाश की सब्जी से भरी जीप को लूटकर साथ ले गए। यह घटना शनिवार देर रात ढाई बजे अमृतसर से पहले आने वाले टोल प्लाजा के पास घटी । ओम प्रकाश ने बताया कि वह अपने सहयोगी विशाल के साथ लाहौल-स्पीति से अपनी जीप नंबर एचपी 82 ए 1253 में अमृतसर जा रहा था। रात अढाई बजे अमृतसर से पहले आने वाले टोल प्लाजा से थोड़ा पहले शातिर
बाइक पर सवार होकर आए थे तीनों शातिर, जीप लेकर फरार होकर चले गए।
उन्होंने कहा कि वह टोल प्लाजा के कर्मचारी है पांच हजार जुर्माना लगेगा। लेकिन उन्होंने जीप की चाबी ले ली और कहा कि प्लाजा पर चलो मगर वहां से जीप को घुमा विपरीत दिशा ले गए। गाड़ी का पीछा करने की कोशिश की लेकिन वह फरार हो गए। घटित मामले को लेकर पुलिस थाना जंदियाला में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। ओम प्रकाश और विशाल वापस मंडी आ गए हैं। पंजाब पुलिस ने जीप को दस से पंद्रह दिनों ढूंढने की बात कही है।

कोटस पंजाब में जीप चोरी के सबंध में एक प्रतिनिधिमंडल मिला है जिसे पुलिस विभाग को आगामी कार्यवाही के लिए भेजा गया है।
समृतिका नेगी,एसडीएम बल्ह

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *