प्रकाश कर्ड के खिलाफ टिप्पणी करना निंदनीय… चमन रही
माफी मांगे वरना न्यायालय में देंगे चुनौती।
आदर्श यादव
मंडी 24 सितंबर,2023
अखिल भारतीय दलित पिछड़ा एवं अल्पसंख्यक वर्ग परिषद की एक बैठक नेर चौक में आयोजित की गई। बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर दार्लाघाट के पूर्व प्रधान रामकृष्ण शर्मा द्वारा राष्ट्रीय लघु बचत योजना के उपाध्यक्ष प्रकाश कर्ड के खिलाफ की गई टिप्पणी की कड़ी निंदा की। परिषद के महासचिव एवं प्रवक्ता चमन राही की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में प्रजापति कुंभकार सभा के प्रदेश अध्यक्ष हरी कृष्ण गोयल तथा बल्ह सुधार सभा के अध्यक्ष एवं पूर्व में रहे सेवादल के सचिव यशवंत सिंह गुलरिया विशेष रूप से मौजूद रहे। इस बैठक में चर्चा की गई की राष्ट्रीय लघु बचत योजना के उपाध्यक्ष प्रकाश कर्ड के खिलाफ जो टिप्पणी दार्लाघाट में की गई वह किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं की जाएगी। परिषद के सदस्यों ने उपाध्यक्ष प्रकाश कर्ड की प्रशंसा करते हुए कहा कि प्रकाश कर्ड जमीन से जुड़े हुए एक ईमानदार नेता है और उनको यह पद उनकी काबिलियत की वजह से मिला है। परिषद सदस्यों ने कहा कि राष्ट्रीय लघु बचत योजना के उपाध्यक्ष के खिलाफ की गई टिप्पणी के लिए पूर्व प्रधान उनसे माफी मांगे नहीं तो परिषद इस मामले को न्यायालय में चुनौती देगी। इस अवसर पर परिषद के प्रदेश महासचिव एवं प्रवक्ता चमन राही ने कहा कि राष्ट्रीय लघु बचत योजना के उपाध्यक्ष प्रकाश कर्ड शीघ्र ही पूरे प्रदेश का दौरा करेंगे तथा लघु बचत योजना के तहत प्रदेश में और जो भी कार्य किए जा सकते हैं उसकी संभावनाएं तलाशेगे। उन्होंने कहा कि लघु बचत योजना से प्रदेश के लाखों लोग जुड़े हुए हैं विशेष कर महिलाओं को इसमें रोजगार के अवसर प्रदान हुए हैं। इसमें और ज्यादा सुधार की आवश्यकता है। जिससे इस योजना के कारण प्रदेश में महिला सशक्तिकरण होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में राष्ट्रीय लघु बचत योजना प्रकाश कार्ड के नेतृत्व में दिन दुगनी रात चौगुनी उनती करेगी।