17 सितंबर से 2 अक्टूबर तक मनाया जा रहा आयुष्मान भव पखवाड़ा
23 सितंबर 2023
खंड घुमारवीं के अंतर्गत खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ पुष्पेंद्र सिंह राणा के दिशा निर्देशानुसार खंड के सभी हेल्थ वेलनेस सेंटर व प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रो में आयुष्मान मेलों का आयोजन किया गया। इन मेलों में लोगों के स्वास्थ्य की जांच की गई जिसमें बीपी शुगर तथा कैंसर आदि गैर संचारी रोगों की जांच की गई और संबंधित रोगियों को निशुल्क दवाइयां भी बांटी गई इसके साथ ही लोगों की आभा आईडी भी बनाई गई और जिन्होंने आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाए हैं उन्हें बनवाने के लिए भी प्रेरित किया गया। इसकेे साथ ही गर्भवती महिलाओं का पंजीकरण, टीकाकरण, क्षयरोग व कुष्ठ रोग की भी जांच की गई तथा पोषण के बारे में भी लोगों को जागरूक किया गया। इसके साथ ही सभी लोगों को स्वच्छता अपनाने के लिए सफत दिलाई गई।