23 सितंबर 2023 ,जनक राज शर्मा, भराड़ी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा चलाए जा रहे सेवा पखवाड़ा के तहत शनिवार को लंझता पंचायत में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया। इसमें विशेष रूप से पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने शिरकत की। पूर्व मंत्री ने बताया कि यह स्वास्थ्य शिविर हमीरपुर संसदीय क्षेत्र के सांसद व केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर के सौजन्य से चल रही प्रयास फाउंडेशन के माध्यम से आयोजित किया गया। इसमें लोगों को निःशुल्क स्वास्थ्य लाभ दिया गया है। उन्होंने बताया कि काफी सालों से यह कार्य सांसद स्वास्थ्य टीम द्वारा किया जा रहा है।
वही उन्होंने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि 10 माह में 10 गांरटियां तो दूर, प्रदेश की सत्तासीन कांग्रेस सरकार एक भी गारंटी पूरी नहीं कर सकी है। कांग्रेस ने जनता के साथ वादा खिलाफी की है। जिसका खामियाजा उन्हें आगामी लोकसभा चुनावों में भुगताना पड़ेगा। भारतीय जनता पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर देश भर में सेवा पखवाड़ा चलाया है। जिसके तहत भाजपा कई सामाजिक कार्य कर रही है। इसके तहत घुमारवीं भाजपा ने पहले घुमारवीं में रक्तदान शिविर का आयोजन किया था। अब लंझता पंचायत में निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर लोगों को राहत दी है।
इस शिविर में डॉ देवेश कुमार,फार्मसिस्ट कुशम लता, लैब टेकनीशियन आशीष शर्मा ने अपनी सेवाएं दी जिसमे करीब सौ से अधिक लोगो के स्वास्थ्य की जाँच की गई व करीब 60 लोगो के टैस्ट भी किए गए जिसमे सुगर ,लिपिड फ्रोफैल, हीमोग्लोबिन,यूरिक एसीड व अन्य टेस्ट किए गए।
इस अवसर पर प्रधान ग्राम पंचायत लंझता प्रतिमा चौहान,रीता देवी वार्ड सदस्य,वार्ड सदस्य प्रोमिला चौहान, नूतन चौहान,जोरावर सिंह,व काफी संख्या में लोग मौजूद रहे।