राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला आनी में निपुण मेले की रही धूम
23 सितंबर 2023
लोकेशन चमन शर्मा आनी
आनी के राजकीय केंद्र प्राथमिक पाठशाला आनी में निपुण मेला बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जिसमें बच्चों के साथ अभिभावकों ने भी बढ़-चढक़र भाग लिया। राजकीय केंद्रीय प्राथमिक पाठशाला आनी मे निपुण मेले का आयोजन किया गया। इस निपुण मेले में विद्यालय में पढऩे वाले वच्चो के अभिभावको को भी शामिल किया गया। जिसमें खास कर माताओ को इस मेले में बच्चों का किस प्रकार से निपुण बनाया जा सकता है उसके बारे में जागरूक किया गया। निपुण कार्यक्रम के तहत बच्चों और अभिभावकों के साथ बहुत सारी शैक्षणिक गतिविधियां खेल-खेल में आयोजित करवाई गईं। निपुण मेले का शुभारंभ बतौर मुख्यातिथि पहुंचे एसएमसी के अध्यक्ष संजीव आर्यन व सभी पदाधिकारियों ने किया। केंद्रीय मुख्य शिक्षिक देवेंद्र शर्मा ने मुख्यतिथि व अभिभावकों का इस कार्यक्रम में स्वागत किया।
केंद्रीय मुख्य शिक्षिक देवेंद्र शर्मा ने इस निपुण मेले के बारे मे सभी को अवगत करवाया। करीब इस स्कूल के 100 बच्चों ने इस निपुण मेले में हिस्सा लेकर बौद्धिक व मानसिक ज्ञान अर्जित करने के साथ-साथ अपने में छिपी प्रतिभाओं को भी उजागर किया। मुख्यातिथि संजीव आर्यन ने बच्चों में छिपी प्रतिभाओं की सराहना की और कहा कि इस तरह के बाल मेलों के आयोजनों से बच्चों का शारीरिक, मानसिक और बौद्धिक विकास होता है वहीं उनकी शारीरिक कुशलता भी उजागर होती है। इस मौके पर मुख्य शिक्षक देवेंद्र शर्मा शिक्षक परस राम, रोहित शिक्षिका रमा देवी, रचना विद्यालय प्रबंधन समिति अध्यक्ष संजीव आर्यन व सभी सदस्यों के साथ सभी छात्र व उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे।