राजकीय उच्च विद्यालय ज्योरा अंडर कम्पलैक्स रा०व० मा० पा० झंडुत्ता बना अंडर-14 गर्ल्स जोनल टूर्नामेंट में बैडमिंटन व शतरंज का उपविजेता

23 सितंबर 2023

जनक राज शर्मा, भराड़ी


अंडर-14 गर्ल्स झंडुता जोन के टूर्नामेंट राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला गेहड़वीं में आयोजित हुए। इस जोनल लेवल की प्रतियोगिता में राजकीय उच्च पाठशाला ज्योरा अंडर कम्पलैक्स रा0व0 मा० पाठशाला झंडुत्ता की अंडर -14 गर्ल्स टीम बैडमिंटन व शतरंज में उपविजेता रही। उपविजेता रहने के साथ-साथ राजकीय उच्च पाठशाला ज्योरा की पांच छात्राओं का चयन आगामी अंडर – 14 गर्ल्स जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं जो कि राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला बिलासपुर में होगी के लिए तनिष्ठा बैडमिंटन,एंजल शतरंज,गौरी शर्मा कबड्डी, शालिनी खो-खो,अंजली गौतम वॉलीबॉल खेल में जोन की टीम का हिस्सा बनकर अपने-अपने खेल का प्रदर्शन करेंगी । विद्यालय पहुंचने पर इन खिलाड़ी छात्राओं का विद्यालय प्रबंधन समिति व मुख्याध्यापक श्री मदन लाल शर्मा तथा विद्यालय स्टाफ ने स्वागत व अभिनंदन किया तथा इस जीत का श्रेय स्थानीय विद्यालय के शारीरिक शिक्षा अध्यापक श्री मनीष कुमार को दिया। स्वागत और अभिनंदन में अभिभावकों सहित प्राथमिक केंद्रीय मुख्याध्यापिका सुश्री सोमा रानी शर्मा व अन्य अध्यापक उपस्थित रहे I इस मौके पर मुख्याध्यापक श्री मदन लाल शर्मा तथा प्रबंधन समिति की अध्यक्षा श्रीमती सुमन शर्मा ने छात्राओं को आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित कर शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *