राजकीय उच्च पाठशाला चोखणा के बच्चों ने वॉलीबॉल में हासिल किया पहला स्थान
23 सितंबर 2023
जनक राज शर्मा, भराड़ी
राजकीय उच्च पाठशाला चोखणा के बच्चों ने वॉलीबॉल प्रतियोगिता में पहला स्थान हासिल किया है। अंडर 14 खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में राजकीय उच्च पाठशाला की छात्राओं ने वॉलीबॉल खेल में प्रथम स्थान हासिल कर अपने स्कूल का नाम रोशन किया है। 20 सितंबर से 22 सितंबर तक चली इस प्रतियोगिता में चोखणा स्कूल की बच्चियों ने फाइनल मुकाबले में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मरहाणा को हराकर अपने दमदार खेल का प्रदर्शन किया। इस मौके पर स्कूल की मुख्य अध्यापिका सीमा शर्मा स्कूल प्रबंधन समिति के प्रधान एवं सदस्यों ने विजेता खिलाड़ियों एवं टीम कोच अंकिता कुमारी का स्कूल पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया एवं सबको बधाई दी।
