22 सितंबर 2023 ,जनक राज शर्मा ,भराड़ी

उप तहसील भराड़ी के तहत गांव मिहाड़ा की कनिका शर्मा ने लोकसभा संसद दिल्ली में नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल में अपनी भागीदारी दी और अपने विचार रखें ।
गांव मिहाड़ा से कनिका शर्मा सुपुत्री सेवानिवृत्त ई सुरेंद्र कुमार शर्मा हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी में लाॅ की फाइनल की छात्रा है । जो की बचपन से ही बहुत ही होनहार और जिज्ञासु है । वे लाॅ के लगभग 50 छात्रों के साथ दिल्ली लोकसभा संसद में अनुराग ठाकुर से मिले और संसद में अपने-अपने विचार रखें । नई संसद भवन में आयोजित संसद के चालू सत्र की लाइव कार्यवाही देखने की व्यवस्था की गई ।विद्यार्थियों ने महिला आरक्षण विधेयक के महत्वपूर्ण पहलुओं पर बात की और अपने-अपने विचार रखें ।
कनिका शर्मा ने नारी शक्ति वंदन अधिनियम बिल में अपने विचार रखे और भागीदारी निभाई । सभी लाॅ के छात्रों ने केंद्रीय युवा मामले और खेल मंत्री अनुराग ठाकुर का विशेष कर धन्यवाद किया । जिन्होंने संसद भवन में छात्रों को हिस्सेदारी दिलवाने में भरपूर प्रयास किया । अनुराग ठाकुर के साथ बिताए गए पलों को यादगार बनाया । कनिका शर्मा से जब बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि उनके लिए बहुत गर्व की बात है कि उन्हें संसद में विचार रखने का मौका मिला । भविष्य में वे सिविल जज के पद पर पहुंचाना चाहते हैं ,जो उनका उद्देश्य है । ताकि जनता के फैसलों को निष्पक्ष व ईमानदारी परिणाम दे सके । कनिका शर्मा के पापा ईo सुरेंद्र कुमार शर्मा बिजली विभाग से सेवानिवृत हैं और माता उर्मिला देवी गृहणी है । गांव मिहाड़ा के साथ-साथ हिमाचल प्रदेश के लिए भी गर्व की बात है कि इस बच्ची को संसद में अपने विचार रखने का मौका मिला ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *