मित्रा दा नां चलदे, पर झूमा कुठेड़ा
राखी गौतम और मोहित गर्ग के नाम रही बाड़ू देव भेल मेला कुठेड़ा की अंतिम सांस्कृतिक संध्या
21 सितंबर 2023
जाहू, बीना चौहान
उपमंडल घुमारवीं के तहत आने वाली कुठेड़ा पंचायत में दो दिवसीय बाड़ू देव भेल मेला कुठेड़ा की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में मुख्यअथिति के रूप में विधायक सदर विधायक त्रिलोक जम्वाल ने शिरकत की। मेला कमेटी प्रधान ज्योति प्रकाश धीमान और समस्त कमेटी ने मुख्य अथिति त्रिलोक जम्वाल का स्वागत शाॅल व टोपी और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। ज्योति प्रकाश धीमान ने अतिथियों का स्वागत किया और मेले के इतिहास और विकास के बारे में जानकारी दी। उसके उपरांत मुख्य अतिथि त्रिलोक जम्वाल ने मेला प्रधान और कमेटी को मेले के सफल आयोजन को लेकर बधाई दी। उन्होंने मेले के बढ़ते स्वरूप को देखते हुए कहा कि सरकार से इस मेले को जिला स्तरीय करने की बात की जाएगी ताकि बाड़ू देव भेल मेला कुठेड़ा जो करीब 150 साल से अधिक समय से चला आ रहा है उसको सही पहचान मिल सके। उन्होंने मेला कमेटी को 21 हजार रुपये की राशि प्रदान करने तथा 5 लाख रुपए पंचायत के अन्य विकास कार्यों के लिए प्रदान करने की भी घोषणा की ।इस मेले में की अंतिम संध्या में महिला मंडलो स्वयं सहायता समूह और स्कूल के छोटे छोटे बच्चों ने अपनी अपनी प्रस्तुतियां प्रस्तुत की। इस अंतिम सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल की स्टार गायिका राखी गौतम ने पहाड़ी, पंजाबी और हिंदी गानों पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति दी। उन्होंने रौनक होजु घाट, वे चल मेले नु चलिये, तेरी अंखियों का जो काजल, जीने के हैं चार दिन, सावन में लग गई आग,इनां बढि़या जो तुड़का लाना सहित कई गाने गा कर पांडाल में उपस्थित दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
उसके बाद इस अंतिम स्टार नाइट के सुपर स्टार पहाड़ी गायक मोहित गर्ग ने कुतू ते आया मेरा रुनझुनुआ,रंग रूप तेरा बड़ा प्यारा, मित्रा दा नां चलदा, अंखिया दे पटोले ,रूठे यार नू मनावा हाथ जोड़ के, इश्क दा गिद्दा पैंदा, चक्की पर थमा लगाई जाना, बोतल रह गई ठेके, मुंबई से आया मेरा दोस्त, मेरे हिकडुये गड़बड़ हुई बलों, शालू रे क्वाटरे आदि गानों पर समस्त लोगों को नाचने पर मजबूर कर दिया।
मंच संचालक जावेद इकबाल ने अपनी शेरो शायरी से मंच में खूब समा बांधा और लोगो का खूब मनोरंजन किया। इस दौरान जिला पार्षद अध्यक्षा विमला देवी, भाजपा मंडल अध्यक्ष हंस राज, नैना देवी गौ सदन के अध्यक्ष सुरेश ठाकुर, सतीश सोनी,नरेंद्र ठाकुर,उप प्रधान होशियार सिंह, उमेश, राज कुमार,बम्म पंचायत प्रधान मुनीश शर्मा,एवं समस्त पंचयात प्रतिनिधि मौजूद थे।
