पोषण माह के उपलक्ष्य पर महिला एवं बाल विकास कार्यालय घुमारवीं वृत लेठवीं द्वारा एक दिवसीय शिविर का आयोजन

पोषक आहार की लगाई प्रदर्शनी


ग्राम पंचायत गतवाड़ के गावँ लढ़यानी में हुआ शिविर का आयोजन


21 सितंबर 2023

जनक राज शर्मा, भराड़ी


महिला एवं बाल विकास परियोजना घुमारवीं के अंतर्गत वृत्त लेठवीं की गतवाड़ पंचायत के आंगनवाड़ी केंद्र लढ़यानी में लिंगानुपात व बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ के ऊपर एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता वृत पर्यवेक्षक विक्रांत चौहान द्वारा की गई जबकि वशिष्ठ अथिति के रूप में उप प्रधान ग्राम पंचायत गतवाड़ अजय शर्मा ने शिरकत की।इस पोषण माह के अंतर्गत 20 आंगनबाड़ी केंद्रों ने अपनी शिरकत की।कार्यकर्ताओं ने कविता व भाषण के द्वारा केंद्र सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई गई योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी भदसिं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बबली शर्मा ने उपस्थित लोगों को स्वास्थ्य सम्बधी विषयों पर जागरूक किया ,उन्होंने जलजनित रोगों व उंसेक किस प्रकार बचाव करना है उस बारे भी जानकारी दी साथ ही महिलाओं को किस प्रकार के पोषण आहार लेने है उस बारे भी बताया।वार्ड सदस्य देवराज शर्मा द्वारा भी बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ विषय पर अपने विचार रखे।वृत पर्यवेक्षक विक्रांत चौहान ने संस्कार,शिक्षा,नशे व घटते लिंगानुपात व पोषण अभियान के बारे में लोगो को जानकारी दी।उन्होंने बताया कि जिला बिलासपुर के कुछ क्षेत्र लिंगानुपात के मामले में रेड ज़ोन में आ चुके है जहां लड़के व लड़कियों के जन्मदर में बहुत अंतर है जो एक चिंतनीय विषय है ज़िलाधीश बिलासपुर के आदेशों अनुसार इस विषय को गंभीरता से लेने व हर पंचायत में जागरूकता कैम्पों का आयोजन करने की भी बात कही है।विक्रांत चौहान ने कहा कि इस दर को संतुलित करने के लिए बेटी के महत्व को समझना पड़ेगा।उसके उपरांत उप प्रधान अजय शर्मा ने कहा कि बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा शुरू की गई योजना है जिसमे बेटियों को लेकर बहुत सारी योजनाओं को शुरू किया गया है ताकि बेटी के महत्व को लोग समझे।हर क्षेत्र में बेटियों ने नाम ऊंचा किया है चाहे वो शिक्षा क्षेत्र हो ,सेना हो ,वैज्ञानिक हो या राजनीति हो महिलाओं ने सब जगह खुद को साबित किया है ,उन्होंने कहा कि विभाग की योजनाओं का सभी लोग लाभ उठाएं ताकि बेटी है अनमोल का नारा सार्थक हो सके।इस मौके पर पोषण कार्यशाला व प्रदर्शनी का भी आयोजन किया गया।इस शिविर में वार्ड सदस्य देव राज शर्मा,वार्ड सदस्य शशि धीमान, बबली ,प्रोमिला,कमला देवी,रोशनी ,रीता,कल्पना,अंजना चौहान,माया,प्रोमिला ,मीना,सोहन लाल,ईश्वर दास, यशपाल,हंसराज,कर्म चंद सहित महिला मंडल सदस्यों, स्वयं सहायता समूह सदस्यों एवं आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं व स्थानीय महिलाओं ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *