20 सितंबर 2023
अंडर-19 जोनल खेलकूद प्रतियोगिता राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला मरहाणा में संपन्न हुई जिसमें राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नाल्टी की ओर से दो प्रतियोगिताओं में भाग लिया। विद्यालय प्रधानाचार्य प्रकाशो देवी ने जानकारी देते हुए बताया कि डीपीई अंजू शर्मा व पीईटी शशि पाल की अगुवाई में विद्यालय की ओर से वॉलीबॉल व बैडमिंटन प्रतियोगिताओं में अंडर-19 छात्रों द्वारा भाग लिया गया था जिसमें दोनों ही प्रतियोगिताओं में छात्रों द्वारा जीत हासिल कर विद्यालय का नाम रोशन किया गया। वॉलीबॉल प्रतियोगिता में विद्यालय के नाम ऐतिहासिक जीत दर्ज करवाई गई जिसमें नाल्टी स्कूल पहली बार विजेता रहा। विद्यालय में शारीरिक शिक्षकों की अगुवाई में छात्रों द्वारा विजेता ट्रॉफी प्रधानाचार्य को सौंपी गई तथा सभी छात्रों को विद्यालय स्टाफ की ओर से सम्मानित भी किया गया। इस उपलक्ष्य पर स्कूल के उपप्रधानाचार्य राजकुमार, लेखराम, राजेश शर्मा, राहुल व समस्त अध्यापकों ने बच्चों के उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए खिलाड़ियों को बधाई दी।