मंडी जिला में रसोई गैस की भारी किल्लत
गैस एजेंसी के स्टोर में समय पर नहीं पहुंच रही है सप्लाई
एजेंसी होल्डर व आम उपभोक्ता परेशान
सुंदर नगर 19 सितंबर 2023
मंडी जिला में रसोई गैस की भारी किल्लत चल रही है गैस एजेंसी के गोदाम में समय पर गैस की सप्लाई नहीं पहुंच रही है जिससे आम उपभोक्ता परेशान है साथ ही एजेंसी होल्डर भी परेशानी झेल रहे हैं जिला भर में रसोई गैस की किलत पिछले करीब दो माह से चल रही है। सुंदर नगर, नेर चौक, मंडी, थुनाग व गोहर सहित मंडी जिला में हर जगह गैस की सप्लाई समय पर नहीं पहुंच रही है तथा उपभोक्ताओ को समय पर गैस नहीं मिल रही है। जिला का चाहे शहरी क्षेत्र हो चाहे ग्रामीण हर जगह गैस की भारी समस्या है। पहले यूनियन के झगड़े के कारण गैस की समय पर सप्लाई नहीं हो पाई उसके उपरांत भारी बारिश के कारण जगह जगह लैंड स्लाइड होने से गैस की सप्लाई बाधित रही मगर अब पिछले एक माह से यातायात व्यवस्था ठीक हो जाने के बावजूद गैस की सप्लाई सही ढंग से नहीं हो पा रही है
बॉक्स
जिला में पहुंच रही है आधी सप्लाई
मंडी जिला में चाहे शहरी क्षेत्र हो चाहे ग्रामीण रसोई गैस की आधी सप्लाई ही पहुंच पा रही है जिससे उपभोक्ताओं को समय पर गैस नहीं मिल पा रही है। हर जगह उपभोक्ता गैस एजेंसी के स्टरों के चक्कर लगाकर बेरंग लौट रहे हैं।
बॉक्स
त्योहारों का सीजन होने के कारण रसोई गैस की इस समय ज्यादा डिमांड है मगर पीछे से सप्लाई कम आने से उपभोक्ताओं को त्योहारों के ऊपर भी गैस नहीं मिल पा रही है।
बॉक्स
उपभोक्ताओं ने की रसोई गैस की सप्लाई बहाल करने की मांग
उपभोक्ता बालक राम, पंकज कुमार,दीनानाथ,कौशल्या, सरिता, बबीता, कुसुम व मीना कुमारी ने बताया कि गैस की सप्लाई पीछे से समय पर नहीं आ रही है। गैस एजेंसी के कई चक्कर काटने पड़ रहे हैं तब जाकर कहीं गैस का सिलेंडर मिल रहा है। इन उपभोक्ताओं ने सरकार व प्रशासन से गैस की नियमित सप्लाई बहाल करने की मांग की है।
बॉक्स
तीनों फिलिंग स्टेशनों से हो रही है सप्लाई लेट
मंडी जिला को रसोई गैस की सप्लाई बद्दी, उन्ना तथा जालंधर फिलिंग स्टेशन से आती है तथा वर्तमान समय तीनों ही फिलिंग स्टेशनों से रसोई गैस की गाड़ियां देरी से पहुंच रही है
बॉक्स
पिछले दिनों भारी बारिश के कारण जगह-जगह हुए लैंड स्लाइड की वजह से गैस की सप्लाई बाधित हुई है जिस वजह से पूरे प्रदेश में गैस की समस्या पैदा हुई है। कॉरपोरेशन सप्लाई बहाल करने का पूरा प्रयास कर रही है और शीघ्र ही पूरे प्रदेश में रसोई गैस की नियमित सप्लाई बहाल हो जाएगी।
एरिया मैनेजर
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन शिमला।
बॉक्स
रसोई गैस की समस्या पूरे प्रदेश में चल रही है ऐसी शिकायती उपभोक्ताओं की ओर से हमें बार-बार मिल रही है जिसके आधार पर हमने सप्लाई बहाल करने के लिए इंडियन ऑयल कार्पोरेशन को तीन बार लिखित आदेश किए हैं।
पवन कुमार
जिला नियंत्रक खाद्य आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग