टमक की थाप से बाड़ू देव भेल मेले का शुभारंभ
19 सितंबर 2023,विनोद चड्ढा ,कुठेड़ा बिलासपुर
कुठेड़ा में दो दिन चलेगा मेला, एसडीएम घुमारवीं ने किया आगाज
ढोल-नगाड़ों के साथ निकाली गई शोभायात्रा, रस्साकशी-कुर्सी दौड़ भी हुई
घुमारवीं (बिलासपुर)। दो दिवसीय बाड़ू देव भेल मेला कुठेड़ा का शुभारंभ एसडीएम घुमारवीं गौरव चौधरी ने बाड़ू देव मंदिर में पूजा अर्चना करने के उपरांत ढोल और टमक बजाकर किया। इसकी अध्यक्षता मेला कमेटी के प्रधान ज्योति प्रकाश ने की। मंगलबार सुबह बाडू देव भेल मंदिर से कुठेड़ा मेला मैदान तक ढोल नगाड़ों के साथ शोभायात्रा निकाली गई। एसडीएम राजीव गौरव चौधरी ने कहा कि समय के साथ हर चीज का बदलाव हुआ है। इसलिए मेले मेल-जोल बढ़ाने का अच्छा जरिया हैं। साथ मे हमारी खोई हुई सांस्कृति को आगे बढाने का मौका मिलता है और आपस मे भाई चारा भी बढ़ता है।इस दौरान
स्थानीय लोगों और महिला मंडलों के बीच रस्साकशी और कुर्सी दौड़ भी करवाई गई। महिला मंडलों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। इस मौके पर
जिला परिषद अध्यक्ष विमला देवी,शांति सेवा समिति अध्यक्ष अमर नाथ धीमान,उप प्रधान होशयार, व्यापार मंडल प्रधान राकेश सोनी, गोसदन के प्रधान सुरेश ठाकुर एवम
एवं समस्त पंचायत प्रतिनिधि उपस्थित रहे।
