ग्रामीण के विरोध के बावजूद कर्मचारियों ने ऑफिस का सामान पहुंचाया बहली
सलवाहन में लटकी रह गई विधायक की पटिका
क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता हुए निराश
सुंदर नगर 19 सितंबर 2023
विवादों में चल रहे खंड प्राथमिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय सलवाहन के कार्यालय को ग्रामीणों के लाख विरोध के बावजूद यहां तैनात कर्मचारियों ने 6 किलोमीटर दूर बहली पहुंचा दिया है जिससे क्षेत्र की जनता के साथ-साथ कांग्रेसी कार्यकर्ता भी हताश व निराशा है। अब पिछले दो सालों से ग्राम पंचायत सलवाहन में जिस स्थान पर यह कार्यालय चल रहा था वहां अब नाचन के विधायक की पटिका ही लटकी रह गई है। इस कार्यालय में तैनात कर्मचारी यहां से सारा सामान समेट कर बीबीएमबी नहर किनारे बहली में बैठ गए हैं इस कार्यालय के कर्मचारी पहले ही कंप्यूटर व मेज कुर्सी उठाकर यहां से ले गए थे और जो आधा सामान यहां बचा था उसे आज अपनी निजी गाड़ियों में भरकर ले गए। आपको बता दें कि स्थानीय पंचायत व जनता को विश्वास में लिए बगैर यहां तैनात कर्मचारीयों ने जब यहां से कंप्यूटर व अन्य सामग्री उठाकर बहली में दफ्तर सजा दिया था तो स्थानीय पंचायत व यहां की जनता ने इसका विरोध जताया था। जनता के विरोध को देखते हुए तीन दिन पहले उपनिदेशक एलिमेंट्री एजुकेशन अमरनाथ राणा ने स्वयं दोनों स्थलों का दौरा किया था तथा लोगों की राय जानी थी तत्पश्चात उन्होंने सलवाहन की जनता को व स्थानीय पंचायत को इस कार्यालय को यहां से शिफ्ट न करने का भरोसा दिलाया था बावजूद इसके इस कार्यालय में तैनात कर्मचारी मंगलवार को यहां से बचा हुआ सामान उठाकर शिफ्टिंग वाले स्थान को ले गए जिससे यहां की स्थानीय जनता के साथ-साथ कांग्रेस के कार्यकर्ताओं में हताशा और निराशा है जिन्होंने कड़ी मेहनत कर कांग्रेस पार्टी को सतासीन करने में अपना खून पसीना बहाया है। नाचन कांग्रेस के हटगढ़ जोन के प्रधान जंग बहादुर राठौर, मगर पाधरू पंचायत के पूर्व प्रधान एवं कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता खेम सिंह ठाकुर सलवाहन पंचायत के प्रधान एवं नाचन कांग्रेस के उपाध्यक्ष पंकज चौधरी, यहां के उप प्रधान एवं कांग्रेस कार्यकर्ता नीरज गुप्ता ने कहा कि कार्यालय शिफ्ट करने की घटना से वे बेहद निराश तो हताश है। उन्होंने कहा कि इससे कांग्रेस पार्टी की छवि धूमल हुई है तथा यहां की स्थानीय जनता व कांग्रेस कार्यकर्ताओं में बेहद निराशा है।
उपायुक्त को सौंपेगें ज्ञापन
स्थानीय जनता व स्थानीय पंचायत को विश्वास में लिए बगैर कार्यालय शिफ्ट करने की यह घटना कांग्रेस पार्टी की छवि खराब करने की एक सोची समझी चाल है। उन्होंने कहा कि इसकी पूरी जांच की जाएगी। इसके लिए हम उपायुक्त मंडी के माध्यम से सरकार को ज्ञापन भेजेंगें तथा इस मामले की पूरी जांच करने की अपील करेंगे।
जागृति राणा
जिला परिषद सदस्य स्थानीय बार्ड