सांप ने काटा युवक, मेडिकल कॉलेज में चल रहा है उपचार
हालत बनी हुई है गंभीर
जिंदगी और मौत से जूझ रहा है युवक
सुंदर नगर 18 सितंबर
नाचन विधानसभा क्षेत्र के तहत ग्राम पंचायत पलाहोटा में एक 27 वर्षीय युवक को सांप ने काट लिया। सांप के डसने से भारत भूषण उर्फ राजू नामक इस युवक की हालत गंभीर बनी हुई है युवक मेडिकल कॉलेज अस्पताल में उपचाराधिन है। यह घटना चार दिन पहले की है। युवक को 4 दिन पहले सांप ने उसे वक्त डस लिया जब वह अपने खेतों से घास लेकर गौशाला के समीप पहुंचा जैसे ही उसने घास नीचे रखा अचानक सांप ने उसे दो डंक मारे। सांप के डसने का पता चलते ही परिजनों ने इसे तुरंत अस्पताल पहुंचा दिया मगर यह सांप इतना जहरीला था की घर से अस्पताल पहुंचते पहुंचते युवक की हालत नाजुक हो गई जिसे देखते हुए चिकित्सकों ने इसे वेंटिलेटर पर रखा है तथा चिकित्सक लगातार युवक के शरीर से जहर निकालने की कोशिश कर रहे हैं। तीन दिनों से बेहोश पड़े युवक भारत भूषण को सोमवार को होश आया जिससे परिजनों में उसके ठीक होने की उम्मीद जगी है।
