लदरौर कलां में चल रहा तीन दिवसीय सायर मेला सम्पन्न
18 सितंबर 2023
जाहू, बीना चौहान
भोरंज विधानसभा क्षेत्र के लदरौर कलां में चल रहा तीन दिवसीय सायर मेला सम्पन्न हो गया। मेले के समापन अवसर पर
भोरंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक अनिल धीमान ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की । पूर्व विधायक अनिल धीमान ने लखमीर दास के मंदिर में पूजा अर्चना की। इससे पूर्व मुख्यातिथि का मंदिर परिसर में पहुंचने पर मंदिर कमेटी के सदस्यों ने ढ़ोल नगाड़ों के साथ भव्य स्वागत किया गया तथा स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मुख्यातिथि अनिल धीमान ने कहा कि लदरौर कलां में सायर मेला हर वर्ष बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है उन्होंने कहा कि मेले हमारी संस्कृति की धरोहर हैं और इन्हें विकसित करना बहुत जरूरी है।आपको बता दें कि मेले के शुभ अवसर पर मंदिर में तीन दिनों तक भंडारे का आयोजन भी किया गया। जिसमें हजारों लोग ने प्रसाद ग्रहण किया।इस अवसर पर कमेटी प्रधान विजय कुमार, उपप्रधान अनुपमा ठाकुर, सचिव संजीव ठाकुर, कोषाध्यक्ष केहर सिंह, सदस्य सुभाष सोनी, जितेन्द्र कुमार,तारो देवी,रतनी देवी, प्रोमिला देवी और निलम कुमार सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
