मनाली नगर परिषद के अध्यक्ष चमन कपूर ने प्रभावितों को नगवाईं में बांटे दो लाख के टैंट

विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर

नगर परिषद मनाली के अध्यक्ष चमन कपूर ने नगवाईं स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन में रह रहे 14 प्रभावित परिवारों को दो लाख के टैंट और 50 हजार की राहत राशि सहयोग के रूप में प्रदान की। चमन कपूर नगवाईं स्थित राधा स्वामी सत्संग भवन पहुंचे जहां पर सराज विधानसभा क्षेत्र की खोलानाल पंचायत के 14 प्रभावित परिवारों के 50 से अधिक लोग आसरा लिए हुए हैं। चमन कपूर ने बताया कि बीते दिनों पूर्व सीएम एवं नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर यहां प्रभावितों से मिलने आए थे और उसके बाद इन प्रभावितों की मदद के निर्देश प्राप्त हुए थे। उसी के तहत आज इन प्रभावितों को टेंट मुहैया करवाए गए हैं। एक टेंट की कीमत 15 हजार है और यह वे टैंट हैं जिन्हें सेना इस्तेमाल करती है। इस टैंट में 7 से 8 लोग आसानी से रह सकते हैं। उन्होंने प्रभावितों के साथ बैठकर उनका दुख दर्द भी जाना और भविष्य में हरसंभव मदद का भरोसा भी दिलाया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *