प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के तहत घुमारवीं भाजपा ने सोमवार को घुमारवीं में रक्तदान शिविर का आयोजन किया



विनोद चड्ढा कुठेड़ा बिलासपुर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सेवा पखवाड़ा के तहत घुमारवीं भाजपा ने सोमवार को घुमारवीं में रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान शिविर में काफी संख्या में लोगों ने बढ़चढ़ कर भाग लिया। शिविर में पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग विशेष रूप से उपस्थित रहे। पूर्व मंत्री ने रक्तदान शिविर में पहुँचकर रक्तदाताओं का हौसला बढ़ाया तथा इस नेक काम के लिए उनकी भूरी भूरी प्रशंसा की। शिविर में जिला अस्पताल बिलासपुर से चिकित्सकों की टीम ने ब्लड एकत्रित किया। पूर्व मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्म दिवस पर भारतीय जनता पार्टी देश भर में सेवा पखवाड़ा मना रही है। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा के दिशा निर्देशों के अनुसार भाजपा कार्यकर्ता देश भर में समाज सेवा के कार्य कर रहे हैं। इसी कड़ी में घुमारवीं में सोमवार को भाजपा ने रक्तदान शिविर का आयोजन किया। उन्होंने सभी स्वस्थ लोगों से रक्तदान करने की अपील की और कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है। उन्होंने कहा कि थोड़ा दान करने से यदि किसी की जान बच जाय, तो इससे बड़ा उपकार का कोई काम नहीं हो सकता है। वैसे भी रक्त दान से बड़ा कोई दान नहीं होता है। आज जो भी यहां समाज हित में रक्त दान करने पहुंचे है वह बधाई के पात्र हैं। इस मौके पर राकेश, गौरव, स्वात्मा, राम पाल, राम गोपाल, शिव कुमार, विकास, प्रवीण, सुधीर चंदेल, राजेश, मोहित, नवीन, सुभाष, बीरबल, स्वर्ण सिंह, मनोज कुमार, अंकुश ठाकुर, अनीश, सुनील व राकेश कुमार सहित अन्यों ने रक्तदान किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *