नरेंद्र सिंह काज़ा

18 सितंबर 2023

जनजातीय जिला लाहौल-स्पीति के उपमंडल काजा में मजदूर यूनियन यूनियन संघ के बैनर तले देनिक वेतन भोगी लेबरों द्वारा मस्टरोल बहाली को लेकर क्रमिक अनशन का आज छठवां दिन है।
स्पीती मजदूर यूनियन का कहना है कि मस्टररोल बहाली के संदर्भ में लेबरों ने पहले भी मजदूरों ने कई मर्तबा काजा उपमंडल के अधिषासी अभियंता लोक निर्माण विभाग को गुहार लगाई है, मजदूरों ने फोन के माध्यम से हो या भेंट करके बात की है लेकिन काजा पीडब्ल्यूडी विभाग के इंचार्ज एक्सईन ने कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाया। स्पीती के लोक निर्माण विभाग के मजदूरों का कहना है कि विभाग के और से लेबरों के मस्टररोल बहाली के लिए किसी भी प्रकार का कार्यवाही अमल में नहीं लाने पर मजबूरन मजदूरों को बेबस होकर अनशन पर बैठने को मजबूर होना पड़ा। गोरतलब है कि क्रमिक अनशन में स्पीति के गरीब माताएं, बहनें, औरतें और बुजुर्ग और बेरोज़गार युवा है। इनमें माताओं के साथ नन्हे नन्हे मासूम बच्चे भी हैं जो अपने माताओं के साथ शुष्क मौसम में अनशन पर बैठे हैं। मजदूरों ने प्रदेश के मुख्यमंत्री ठाकुर सुखविंदर सिंह सूकखू तथा लोक निर्माण विभाग मंत्री विभाग मंत्री श्री विक्रमादित्य सिंह से गुहार लगाई हैं कि जल्द से जल्द काजा लोक निर्माण विभाग के अंतर्गत आने वाले सभी देनिक वेतन भोगी श्रमिको का मस्टररोल बहाल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *