कबड्डी और खो खो में विजयी हटवाड़ की टीम का विद्यालय में पहुंचने पर जोरदार स्वागत
18 सितंबर 2023, जनक राज शर्मा,भराड़ी
राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला हटवाड़ की कबड्डी और खो खो की टीमों ने खंड स्तर पर प्रथम स्थान हासिल किया । विद्यालय में पहुंचने पर खिलाड़ी छात्रों का जोरदार स्वागत किया गया । प्रधानाचार्य दिलीप सिंह ने बताया कि भराड़ी जोन की अंडर-19 खंड स्तरीय बाल खेलकूद प्रतियोगिता जो की मरहाणा में आयोजित हुई थी । उसमें बच्चों ने प्रथम स्थान हासिल करके विद्यालय परिवार व अभिभावकों का नाम रोशन किया । प्रधानाचार्य दिलीप सिंह ने विजय खिलाड़ियों , डीपी अनिल सोनी व पीईटी कुलदीप कुमार तथा समस्त विद्यालय परिवार को बधाई दी और जिला स्तर के लिए भी अग्रिम शुभकामनाएं दी । उन्होंने कहा कि परिश्रम विजय का मूल है अतः पढ़ाई का क्षेत्र हो या खेल का मैदान कठोर परिश्रम रंग लाता है और विजय उनके कदम चूमती है । खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए । खेल विद्यार्थियों में जहां अनुशासन व सहनशीलता सिखाती है वहीं मिलजुल कर काम करने की भावना भी पैदा करती है । इस मौके पर समस्त विद्यालय परिवार मौजूद रहा ।