उच्च पाठशाला ज्योंरा बना घुमारवी व झंडुता अंडर-19 बाल वॉलीबॉल में रहा उपविजेता

18 सितंबर 2023, जनक राज शर्मा, भराड़ी
अंडर-19 बाल खेलकूद प्रतियोगिता घुमारवी व झंडुता जोन के राजकीय उच्च पाठशाला लद्दा चौगान में आयोजित हुए । खंड स्तरीय प्रतियोगिता में राजकीय उच्च पाठशाला ज्योंरा की टीम दोनों जोन में वॉलीबॉल में उपविजेता रही । उपविजेता रहने के साथ-साथ विद्यालय के पांच छात्रों का चयन आगामी अंडर 19 जिला स्तरीय प्रतियोगिता में जोकि राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला नम्होल में 5 से 7 अक्टूबर को होगी ‌। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में अनिरुद्ध धीमान बैडमिंटन, निशांत धीमान ,वरुण गौतम, पीयूष कुमार, कुशल कुमार वॉलीबॉल खेल में दोनों जोन की टीम का हिस्सा बनकर अपने-अपने खेल का प्रदर्शन दिखाएंगे । विद्यालय पहुंचने पर इन खिलाड़ी छात्रों का जोरदार स्वागत किया गया । जिसमें विद्यालय प्रबंधन समिति व मुख्य अध्यापक मदन लाल शर्मा , विद्यालय परिवार , अभिभावक , प्राथमिक केंद्रीय मुख्य अध्यापिका सोमा शर्मा वअन्य अध्यापक उपस्थित रहे । इस मौके पर मुख्याध्यापक मदन लाल शर्मा तथा प्रबंधन समिति की अध्यक्षा सुमन शर्मा ने बच्चों को आगामी जिला स्तरीय प्रतियोगिता में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए प्रोत्साहित करके अग्रिम शुभकामनाएं दी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *