*अंडर -14 खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में हिम गुरुकुल लदरौर का रहा दबदबा*
18 सितंबर 2023, राजेश रनौत
भोरंज ब्लॉक की अंडर 14 खंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में हिम गुरुकुल सिनियर सेकंडरी स्कूल लदरौर ने शानदार प्रदर्शन करते हुए खो-खो में विजेता ट्रॉफी पे कब्जा किया उन्होंने फाइनल में राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला लदरौर की टीम को हराकर शानदार जीत हासिल की। खो खो की पूरी टीम जिला स्तर के लिए भी चयनित हुई। इसके अलावा कबड्डी में भी दो खिलाड़ियों लक्षय यादव व अक्षित का चयन जिला स्तर के लिए हुआ । इसी दौरान प्रधानाचार्य निशा सिंह जी ने टीम का हौंसला बढ़ाते हुए उन्हे बधाई दी भविष्य मे होने वाली जिला स्तरीय प्रतियोगिता के लिए शुभकामनाएं दी।
