विश्वकर्मी विकास सभा ने धूमधाम से मनाई विश्वकर्मा जयंती
मंडी जिला की समस्त इकाइयों के पदाधिकारी ने लिया भाग
नेरचौक, 17 सितंबर
यादव
हिमाचल प्रदेश विश्वकर्मी विकास सभा ने विश्वकर्मा जयंती विश्वकर्मा की पूजा अर्चना कर गुरुद्वारा सिंह सभा नेरचौक में धूमधाम से मनाई सभा द्वारा जिला स्तर पर इस कार्यक्रम का आयोजन किया जिसमें की मंडी जिला के समस्त विधानसभा क्षेत्रों की इकाइयों के पदाधिकारीओ ने भाग लिया बैठक में विशेष रूप से बल्ह के विधायक एवं विश्वकर्मी विकास सभा के संस्थापक सदस्य इंदर सिंह गांधी भी विशेष रूप से शामिल हुए जिन्होंने विश्वकर्मा जयंती के इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम के दौरान विश्वकर्मा के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित की कार्यक्रम में हिमाचल प्रदेश विश्वकर्मी विकास सभा के स्टेरिंग कमेटी के चेयरमैन एन आर चौहान , प्रदेशाध्यक्ष विशन दास भारद्वाज , प्रदेश महामंत्री आनन्द सिंह चौहान, वरिष्ट उपाध्यक्ष चुनी लाल सकलानी मण्डी जिला के अध्यक्ष जवाहर , महामन्त्री प्रेम दास, पूर्व जिलाध्यक्ष चमन लाल चीमान, पूर्व सचिव राजेन्द्र माधवी, नाचन के प्रधान की राज कुमार , सुन्दर नगर के प्रधान राम लाल , जोगिन्द्र नगर के प्रधान इन्द सिंह बल्ह के प्रधान म मंहत राम , सरकाघाट के प्रधान प्रकाश चन्द, जिला मण्डी के वरिष्ट उप प्रधान होशियार , कृष्ण कुमार उप प्रधान मौजूद रहे।