जिला स्तरीय खयोड़ नलवाड़ मेला हुआ शुरू
लाल सिंह कौशल ने किया शुभारंभ
बैल पूजन के साथ हुआ मेले का आगाज
गोहर 17 सितंबर 2023
मंडी जिला का प्रसिद्ध जिला स्तरीय खयोड़ नलवाड़ मेला विधिवत रूप से शुरू हो गया है। रविवार को मेले का शुभारंभ को ऑपरेटिव बैंक निदेशक एवं नाचन कांग्रेस के पूर्व प्रत्याशी लाल सिंह कौशल ने बैल पूजन व कुंडी गाड़ कर किया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लाल सिंह कौशल का मेले में पहुंचने पर मेला समिति द्वारा बैंड बाजे के साथ जोरदार स्वागत किया गया। विश्राम गृह वासा में मुख्य अतिथि व आए हुए अतिथियों को मेला समिति द्वारा परंपरा अनुसार पगड़ियां बांधी गई। तत्पश्चात यहां से मेला ग्राउंड तक जलेव निकल गई जिसमें मुख्य अतिथि के साथ सैकड़ो लोगों ने शिरकत की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि लाल सिंह कौशल ने कहा कि मेले हमारी धरोहर है और इन्हें संजोय रखना हम सबका कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि जिला स्तरीय नलवाड़ मेला खयोड़ मंडी जिला का किसी समय बहुत बड़ा मेला हुआ करता था मगर धीरे-धीरे खेती बाड़ी के लिए बैलों की जगह ट्रैक्टर व मशीनरी का प्रयोग होने से लोगों ने बैल रखना बंद कर दिए जिससे इस मेले का अब स्वरूप बदल गया है। लाल सिंह कौशल ने कहा कि आपदा की वजह से इस बार प्रदेश में भारी नुकसान हुआ है। बावजूद उसके मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू के नेतृत्व मे प्रदेश सरकार समाज के हर वर्ग के लिए एक सम्मान विकास कर रही है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने नाचन के विकास का दायित्व मुझे सौंपा है और मैं नाचन की जनता की सेवा के लिए दिन-रात प्रयास कर रहा हूं। उन्होंने कहा कि किसी को निराश व हताश होने की कोई जरूरत नहीं है। सरकार आपकी है और आपकी हर समस्या का समाधान किया जाएगा। इस अवसर पर मेला समिति की ओर से मुख्य अतिथि को टोपी शाल व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। जिला स्तरीय इस नलवाड़ मेले में क्षेत्र के कई देवी देवता शिरकत कर रहे हैं। इससे पूर्व मुख्य अतिथि ने कृषि विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। इस अवसर पर मेला समिति के अध्यक्ष एवं तहसीलदार गोहर मित्र देव, लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता चमन ठाकुर व सहायक अभियंता मस्तराम नायक, जल शक्ति विभाग के सहायक अभियंता नूर अली, विद्युत विभाग के सहायक अभियंता हरीश शर्मा, कांग्रेस एस सी विभाग के अध्यक्ष सिंधु राम भारद्वाज, नाचन कांग्रेस के महामंत्री चिंत राम शास्त्री सहित कई गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।