शिमला की नाटी क्वीन शारदा शर्मा ने ठयोग मेले की सांस्कृतिक संध्या में खूब रंग बिखेरा
16 सितंबर 2023
विनोद चड्ढा कुठेड़ा विलासपुर
ठयोग मेले के सांस्कृतिक संध्या में बॉलीबुड के साथ साथ शिमला की महशूर गायिका शारदा शर्मा ने भी खूब रंग बखेरा। आपको बता दे कि ठयोग मेले के
अवसर पर रात भव्य सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया.
इस मे बॉलीबुड की कई नामी हस्तियों ने शिकरत की इस सांस्कृतिक संध्या में
प्रदेशभर से आए लोक कलाकारों ने लोक गीत एवं लोक नृत्यों की मनमोहक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया.
शिमला की नाटी क्वीन के नाम से महशूर गायिका शारदा शर्मा ने भी अपनी गायिकी से सबको मंत्र मुग्ध कर दिया उनके गानों का सभी श्रोताओं ने देर रात तक जमकर आनंद लिया.